Jamshedpur news. मतगणना केंद्र के बाहर अलग किस्म की पॉलिटिकल रौनक, ठंड के मौसम में बढ़ा हुआ है राजनीतिक तापमान

23 नवंबर को होने वाले मतगणना में अब मात्र पांच दिन शेष, प्रत्याशियों के धड़कने तेज, मतगणना केंद्र सह स्टॉन्ग रूम के बाहर बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में कांग्रेस और भाजपा को दो-दो टेंट, झामुमो और एक निर्दलीय प्रत्याशी का एक टेंट

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:45 PM

23 नवंबर को होने वाले मतगणना में अब मात्र पांच दिन शेष, प्रत्याशियों के धड़कने तेज, मतगणना केंद्र सह स्टॉन्ग रूम के बाहर बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में कांग्रेस और भाजपा को दो-दो टेंट, झामुमो और एक निर्दलीय प्रत्याशी का एक टेंट

Jamshedpur news.

झारखंड विधानसभा चुनाव में बने बिष्टुपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर छह अलग-अलग प्रत्याशियों के कुल छह टेंट लगे हैं. इस कारण यहां विशिष्ट किस्म की पॉलिटिकल रौनक है. इसमें कांग्रेस व भाजपा (एक जदयू-भाजपा, आजसू का संयुक्त टेंट) का दो-दो टेंट, झामुमो और एक निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह का एक टेंट लगाना शामिल है. यहां ठंड के मौसम में हर दिन राजनीतिक तापमान चढ़ना शुरू हो गया है. रविवार को झामुमो प्रत्याशी के टेंट को छोड़कर सभी पांच प्रत्याशियों के टेंट में पार्टी व गठबंधन दलों के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों की ठीक-ठीक भीड़ देखी गयी. शहर के राजनीतिक विशेषज्ञ बता रहे हैं कि यहां राजनीतिक तापमान बढ़ने का सिलसिला मतगणना यानी 23 नवंबर 2024 तक जारी रहने की संभावना है.

निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह का टेंट, रही भीड़

रविवार से टेंट में दोपहर का व रात का खाना शुरू हुआ. यहां प्रत्याशी के टेंट के ठीक पीछे में बनाये गये किचन में खाना बनाया गया था. यहां दोपहर के समय में शाकाहारी खाने वाले लोगों के लिए गरमा-गरम भात-दाल व आलू की सब्जी व सलाद के मीनू और मांसाहारी खाने वाले लोगों के लिए गरमा-गरम भात- मछली, सलाद के मीनू का दो-दो सौ लोगों का इंतजाम किया गया है.

भाजपा के दोनों टेंट में मंडलवार जिम्मेवारी, भीड़ रही

रविवार को जदयू-भाजपा आजसू (सरयू राय वाली) टेंट में पोटका प्रत्याशी मीरा मुंडा आयी हुईं थीं. यहां रविवार को सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक कदमा भाजपा मंडल की जिम्मेवारी थी, जबकि रात सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक बागबेड़ा मंडल को जिम्मेवारी दी गयी थी. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी सरयू के शहर के बाहर होने के कारण वे रविवार को नहीं आये.

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय व बन्ना गुप्ता के टेंट, भीड़ रही

रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार व बन्ना गुप्ता के टेंट में भीड़ रही. दोनों टेंट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर व टीम घंटों समय बिताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version