23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की किस जगह पर खुलेगी डिजिटल बैंकिंग यूनिट, जिसे कल पीएम मोदी ने किया देश को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिष्टुपुर समेत देश के 75 जगहों पर 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित की. इन डीबीयू पर जाकर ग्राहक अपने बैंक से जुड़े हर छोटे-बड़े काम खुद कर सकेंगे.

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में भी डिजिटल बैंकिंग यूनिट की शुरूआत होगी. कल बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की डिजिटल बैंकिंग यूनिट टीके कॉरपोरेट टावर्स के निचले तल्ले पर खोली गयी. जिसके उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक पीआर राजगोपाल और डिजिटल बैंकिंग यूनिट के प्रबंधक साकेत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि डिजिटल इकाई के माध्यम से जमशेदपुर वासियों को पेपर लेस बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने का नया अनुभव मिलेगा. डिजिटल बैंकिंग की ये सेवाएं कागजी लिखा-पढ़ी और अन्य झंझटों से मुक्त होगी. बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक पीआर राजगोपाल ने कहा कि इस तरह की इकाइयों पूरे भारत में खोलने की बात कही.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिष्टुपुर समेत देश के 75 जगहों पर 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित की. इन डीबीयू पर जाकर ग्राहक अपने बैंक से जुड़े हर छोटे-बड़े काम खुद कर सकेंगे.

इन डीबीयू का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के लोगों का जीवन आसान बनाने का जो अभियान चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग यूनिट उस दिशा में एक बड़ा कदम है. यह एक ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है, जो कम-से-कम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अधिकतम सेवाएं देंगी. ये सेवाएं कागजी लिखापढ़ी व झंझटों से मुक्त होंगी और पहले की अपेक्षा आसान भी.

उन्होंने कहा कि गांव में या छोटे शहर में कोई व्यक्ति जब डिजिटल बैंकिंग यूनिट की सेवाएं लेगा, तो उसके लिए पैसे भेजने से लेकर लोन लेने तक, सब कुछ पहले से ज्यादा आसान हो जायेगा. माना जा रहा है कि बैंकिंग सुविधाओं को देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद से सरकार की यह पहल मिल का पत्थर साबित होगी.

पैसे भेजने से लेकर लोन लेना तक अब पहले से आसान

पिछले आठ वर्षों में डिजिटल बैंकिंग को अपना कर देश आगे बढ़ रहा है. हमने पारदर्शिता को केंद्र में रखते हुए बैंकिंग प्रणाली में कई बदलाव किये. डिजिटल अर्थव्यवस्था आज हमारी इकोनॉमी, स्टार्टअप जगत, मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत की बड़ी ताकत है.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

डीबीयू में मिलेंगी ये सुविधाएं

यहां लोग बचत खाता खोलने, अकाउंट बैलेंस चेक करने, पासबुक प्रिंट करने, फंड ट्रांसफर, एफडी खुलवाना, लोन के लिए आवेदन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवदेन, बिल का भुगतान और नामांकन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें