रेलवे काॅलोनी में हो रही गंदे पानी की आपूर्ति, कर्मियों में रोष
टाटानगर के रेलवे कॉलोनियों में करीब 20 दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. सप्लाई पानी पीने लायक नहीं है. दूषित पानी से नहाने पर खुजली और चर्म रोग की शिकायतें भी मिल रही है.
स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने टाटानगर के सहायक मंडल अभियंता को सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर:
टाटानगर के रेलवे कॉलोनियों में करीब 20 दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. सप्लाई पानी पीने लायक नहीं है. दूषित पानी से नहाने पर खुजली और चर्म रोग की शिकायतें भी मिल रही है. स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन शाखा सचिव-निकसन कुमार ने इसकी लिखित शिकायत टाटानगर के सहायक मंडल अभियंता से की है. साथ ही समस्या को अविलंब दूर करने की मांग की है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे काॅलोनी में बिना फिल्टर किये ही पानी की आपूर्ति हो रही है. सप्लाई पानी में बदबू की भी समस्या है. गंदा व दूषित पानी सप्लाई कर रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. रेल कर्मी के परिवार व जनहित में अविलंब फिल्टर पानी आपूर्ति करना सुनिश्चित किया जाये. अन्यथा रेलकर्मी परिवार के साथ विरोध-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है