शहर में गंदे पानी की आपूर्ति जारी
डिमना डैम के बजाय नदी पर ही निर्भरता क्यों?
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
शहर में गंदे पानी की आपूर्ति जारी है. कदमा, सोनारी, गोलमुरी, बर्मामाइंस समेत कई इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. डब्ल्यूएचओ के मानक के अनुरूप पानी की सप्लाई करने का दावा करने वाली टाटा स्टील यूआइएसएल की यह पानी लोग पीने से कतरा रहे हैं. टैप वाटर के ब्रांड से शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को देखा जाता है, लेकिन अभी ऐसा नहीं है. लगातार लोगों तक गंदा पानी सप्लाई हो रहा है.इधर चुनाव में व्यस्त नेतागण इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस बीच कंपनी ने बताया है कि नदी का पानी काफी गंदा हो चुका है. इसकी सफाई में दिक्कत है. गौरतलब है कि नदी की निर्भरता को कम करने के लिए कंपनी की ओर से डिमना डैम की स्थापना की गयी थी, लेकिन उस पानी का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, इसका जवाब अब तक नहीं दिया गया है. जुस्को सहयोग केंद्र का लगातार फोन घनघना रहा है. लोगों को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है