Jamshedpur news. यूसिल महुलडीह माइंस गेट में विस्थापित व प्रभावितों ने प्रदर्शन किया
माइंस गेट का अनिश्चितकाल के लिए हुड़का जाम करने की दी गयी चेतावनी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Jamshedpur-landmark-1-1024x683.jpg)
Jamshedpur news.
महुलडीह कुम्हारी विस्थापित प्रभावित कल्याण समिति महुलडीह की ओर से यूसिल के महुलडीह माइंस गेट पर गांव के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया. इस बीच गांव के लोगों ने यूसील प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारे भी लगाये. प्रदर्शन के दौरान आंदोलन के नेतृत्वकर्ता चंद्राय बेसरा की ओर से यूसील प्रबंधन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद माइंस गेट का अनिश्चितकाल के लिए हुड़का जाम करने की भी चेतावनी दी गयी है.प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चंद्राय बेसरा ने कहा कि यूसिल के महुलडीह प्रबंधन की ओर से शुरुआती दौर में जो वायदा किया गया था, उससे प्रबंधन अब मुकर रहा है. पहले कहा गया था कि प्रत्येक साल गांव के 40 लोगों को नौकरी देगा. साथ में पाठ्य सामग्री और स्कूल ड्रेस के साथ-साथ स्टाइपेंड देने पर भी सहमति बनी थी, लेकिन अब कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. आंदोलन में मुख्य रूप से चंद्राय बेसरा के अलावा सोमाय बेसरा, जुझार माझी, मधुसूदन मंडल, मानसिंह मार्डी मार्शल हांसदा, होपोन बेसरा, अरुण हो, जयदेव मंडल, खोगेन महृतो, रामराय मुर्मू, सुखदा बेसरा, सुभाष हेंब्रम सूरज टुडू, आकाश मार्डी, सुकमनी बेसरा, डोनी बेसरा, सारो बेसरा, चांपा टुडू, सोमवारी मुर्मू सोमारी मुर्मू, सीता बेसरा, सुमन बांड्रा, सुकु सोरेन, पूर्ति हो, रीमा मार्डी, लेदो मार्डी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है