jamshedpur news. सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर में सीएस तथा स्टेट नोडल ऑफिसर का फोन नंबर डिस्पले करें
बिना लाइसेंस के संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश, छह दंडाधिकारी नियुक्त
Jamshedpur news.
जिले में चल रहे 111 अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा छह दंडाधिकारियों नियुक्त किया गया है. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान के कार्यालय में बुधवार को इसकी जांच रिपोर्ट की समीक्षा एवं पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अनुपालन को लेकर एक बैठक की. बैठक में दंडाधिकारियों द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. अब तक कुल 36 अल्ट्रासाउंड की जांच की गयी. जांच के दौरान कई कमियां पायी गयी, जिसे संबंधित संचालक को दुरूस्त करने एवं शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया. बाकी अल्ट्रासाउंड सेंटर जिनकी जांच नहीं हो पायी है, उन सभी को इसी माह में जांच करते हुए रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया. जांच में पाया गया कि सिविल सर्जन एवं स्टेट नोडल ऑफिसर का नंबर केंद्रों में डिस्पले नहीं किया गया था. सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर में अनिवार्य रूप से सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल का फोन नंबर 94310 55503 तथा स्टेट नोडल ऑफिसर का फोन नंबर डिस्पले किये जाने का निर्देश दिया गया.बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिला में अनधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने, लाइसेंस होल्डर के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भी अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित किये जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के प्रयास जारी हैं. इसकी जांच व गर्भपात को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. इस संबंध में अपने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए सभी संबंधित दंडाधिकारी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. बैठक में नये अल्ट्रासाउंड सेंटर के पंजीकरण, निर्गत लाइसेंस की जांच, चिकित्सकों के पंजीकरण और विभिन्न चिकित्सा प्रक्रियाओं के नियमन से जुड़े मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा, डॉ मृत्युंजय धावड़िया, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज, चंद्रजीत सिंह व अल्ट्रासाउंड सेंटर जांच के लिए नामित अन्य दंडाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है