13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून माह का राशन, मई की चना दाल व सोना-सोबरन धोती साड़ी 15 जुलाई तक बांटें, अन्यथा कार्रवाई

उपायुक्त के निर्देशानुसार विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी की उपस्थिति में आपूर्ति विभाग की हुई समीक्षा बैठक

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को हुई. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 15 जुलाई 2024 तक माह जून, 2024 के विरुद्ध खाद्यान्न का वितरण शत प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही माह जुलाई 2024 के लिए डीएसडी एवं वितरण का कार्य स समय पूरा करने का निर्देश दिया गया. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सितंबर 2023 का वितरण 15 जुलाई 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री चना दाल वितरण योजना के अंतर्गत माह मई 2024 के विरुद्ध चना दाल का डीएसडी एवं वितरण निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कम वितरण करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच के लिए जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया गया.डाकिया योजना के अंतर्गत घाटशिला, बोड़ाम, धालभूमगढ, गोलमुरी-सह-जुगसलाई एवं मुसाबनी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर वितरण पूर्ण करते हुए उसका ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया गया. सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना अंतर्गत सभी लाभुकों को शत प्रतिशत वस्त्रों का एक सप्ताह के अंदर वितरण कराते हुए समतुल्य राशि को चालान के माध्यम से जमा कराने का निर्देश दिया गया. इआरसीएमएस पोर्टल तथा बीएसओ एवं डीएसओ लॉगइन में लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. नया राशन कार्ड, डीलर चेंज, डिलीट मेंबर एवं राशन कार्ड सरेंडर वाले मामलों में भौतिक सत्यापन के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पीजीएमएस पोर्टल में लंबित मामलों को यथासंभव 48 घंटे के अंदर निष्पादित करने को कहा गया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक व कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें