जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल डिपार्टमेंट के साथ की बैठक
22 जनवरी से 14 मई तक 65 हजार वोटर कार्ड डाक पोस्ट से मतदाताओं तक पहुंचाये गये
353 वोटर कार्ड मतदाताओं के मृत, पलायन या अन्य कारणों से डिलीवर नहीं हो पाये
जमशेदपुर :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने पोस्टल डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक कर वोटर कार्ड वितरण कार्य की समीक्षा की. डीडीसी मनीष कुमार, एआरओ व डीपीआरओ बैठक में उपस्थित रहे. उन्होंने डाक कर्मियों को वोटर कार्ड वितरण के लिए उपलब्ध कराये गये सभी वोटर कार्ड का वितरण बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वोटर कार्ड वितरण की समीक्षा में पाया गया कि 22 जनवरी से 14 मई तक 65 हजार वोटर कार्ड डाक पोस्ट से मतदाताओं तक पहुंचाये गये हैं. 353 कार्ड मतदाताओं के मृत, पलायन या अन्य कारणों से डिलीवर नहीं हो पाये. इसके अलावे अन्य कारणों से डिलीवर नहीं हो पाये वोटर कार्ड की सूची उचित कारण सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है