आर्थिक कारणों से किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित नहीं होगी : पूर्व जिप उपाध्यक्ष
जमशेदपुर :
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बुधवार को सोनारी निर्मल नगर में प्राइमरी कक्षा के छात्रों के बीच कॉपी, पेंसिल, शार्पनर आदि का वितरण किया. इस अभियान के दौरान वैसे छात्रों की पहचान की जा रही है, जो ड्रॉप आउट हैं और आर्थिक कारणों से शिक्षा पाने से वंचित हैं. राजकुमार सिंह ने कहा है कि ऐसे छात्रों का नामांकन व शिक्षा का पूरा खर्च उनके द्वारा वहन किया जायेगा. पीएम मोदी के शिक्षित भारत के संकल्प को हम सभी मिलकर पूरा करेंगे. पाठ्य सामग्री वितरण के दौरान मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह, संतोष कर्मकार, गणेश कर्मकार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है