सफाई कर्मियों के बीच छाता का वितरण

भारत रत्न जेआरडी टाटा जी की जयंती के अवसर पर इवाइए फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल करते हुए सफाई कर्मियों के बीच छाता का वितरण किया. इस आयोजन का उद्देश्य सफाई कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करना और उनके कठिन परिश्रम को सम्मानित करना था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:52 AM

जमशेदपुर :

भारत रत्न जेआरडी टाटा जी की जयंती के अवसर पर इवाइए फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल करते हुए सफाई कर्मियों के बीच छाता का वितरण किया. इस आयोजन का उद्देश्य सफाई कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करना और उनके कठिन परिश्रम को सम्मानित करना था. इस अवसर पर इवाइए फाउंडेशन के सदस्य ने बिष्टुपुर कंजरवेंसी मस्टर प्लेस के सामने एकत्र हुए और सफाई कर्मियों के बीच छाता का वितरण किया. इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के गौरव कैबर्ता, अंशु सौरव, आनंद, मनमोहन, दीपक मिश्रा और शुभम शामिल हुए और सफाई कर्मियों के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाया. फाउंडेशन के संस्थापक दीपक मिश्रा ने कहा कि किसी के मुस्कुराने की वजह बनना आसान नहीं है. हमारा उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करना है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version