जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर ऊहापोह

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव कमेटी के सदस्यों ने स्टेट बार काउंसिल को पत्र लिखकर मौजूदा स्थिति की जानकारी दी और मार्गदर्शन मांगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:30 PM

-25 मई को लोकसभा चुनाव के बाद जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होने की संभावना मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर तीन सदस्यीय चुनाव कमेटी ने नामांकन से लेकर नाम वापसी तक की प्रक्रिया पूरी कर ली है. केवल मतदान होना बाकी है. इस बीच इस चुनाव में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आरएन दास, पूर्व महासचिव अनिल तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सैनी का नाम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची में जारी नहीं किये जाने पर इन लोगों ने हाइकोर्ट में दाखिल याचिका की थी , जिसकी सुनवाई में तीनों पदाधिकारियों पर लगी रोक को निरस्त कर दिया गया. इससे आरएन दास, अनिल तिवारी व राजीव कुमार सैनी के चुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त्र हो गया है. इस पर चुनाव कमेटी ने स्टेट बार काउसिंल से मतदान के संबंध में मार्गदर्शन मांगा है. सूत्रों के मुताबिक 25 मई को जमशेदपुर में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version