Jamshedpur news. ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के तहत बिष्टुपुर में जिला कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा
पैदल मार्च कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय से निकल कर बिष्टुपुर बाजार क्षेत्र में तीन किलोमीटर भ्रमण किया
Jamshedpur news.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के तहत किया गया. कार्यक्रम जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया. पैदल मार्च कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय से निकल कर बिष्टुपुर बाजार क्षेत्र में तीन किलोमीटर भ्रमण किया गया. इस दौरान कांग्रेसजनों ने नारा लगाते हुए कहा कि महात्मा गांधी का यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, जय बापू, जय भीम, जय संविधान. पदयात्रा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज संविधान पर जोरदार हमला हो रहा है. यह भारत के लिए चिंता की बात है. पैदल मार्च में प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, राजकिशोर यादव, ब्रजेन्द्र तिवारी, शशि कुमार सिन्हा, केके शुक्ल, खगेन चंद्र महतो, अतुल गुप्ता, संजय सिंह आजाद, नलिनी कुमारी, अरुण सिंह, रजनीश सिंह, अली रजा खान, अमित श्रीवास्तव आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है