जिला खो-खो संघ अपने प्रशिक्षकों को करेगा प्रशिक्षित
JAMSHEDPUR KHO-KHO पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन अपने ग्रासरूट को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षकों और तकनीकी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन अपने ग्रासरूट को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षकों और तकनीकी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा. उक्त फैसला शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में ली गयी. बैठक के बाद महासचिव विक्टर विजय समद ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंड में कोचिंग देने वाले प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित कोच, तकनीकी पदाधिकारियों के लिए 17 नवंबर को न्यू बाराद्वारी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा. इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों और तकनीकी पदाधिकारियों की लिखित परीक्षा भी होगी. इसके बाद एक दिसंबर को प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन होगा. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी. इस चैंपियनशिप के सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में लगभग 700 खिलाड़ी (महिला-पुरुष) हिस्सा लेंगे. बैठक में एम अरशद, एसके शर्मा, कृष्णा सिक्का,नंदलाल पातर, दिगंबर मिश्रा, आनंद महतो , दयाल सिंह नेहरा, अजय मोहंती, आशा कुमारी, अरबाज हुसैन, अंकिता कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है