जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बैठक सह चुनाव 19 मई को होगा. यह फैसला सोमवार को साकची स्थित स्काउट एंड गाइड के कार्यालय में हुई पूर्वी सिंहभूम खोखो संघ की एडहॉक कमेटी की बैठक में ली गयी. एडहॉक कमेटी के सचिव विक्टर विजय समद ने बताया कि झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन द्वारा दिये गये दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो संघ का चुनाव होगा. चुनाव सुबह नौ बजे से स्काउ एंड गाइड के दफ्तर होगा. इस चुनाव सह एजीएम में पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के तदर्थ समिति के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य गण, जिला के सभी प्रखंडों के खो-खो संघ के अध्यक्ष/ सचिव /कोषाध्यक्ष या उनके द्वारा अधिकृत /प्रतिनियुक्त दो प्रतिनिधि को बैठक में शामिल होना अनिवार्य है. बैठक में जो दो पदाधिकारी भाग लेंगे उनकी सूचना प्रखंड खो-खो एसोसिएशन अपने लेटर पैड पर दिनांक 13 मई तक लिखित रूप में तदर्थ समिति के सचिव को भेज दें. बैठक में एडहॉक कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है