Jamshedpur news. जिला स्तरीय युवा महोत्सव 15 दिसंबर को साकची में : जिला खेल पदाधिकारी
5 से 29 वर्ष के किशोर व युवा शामिल हो सकेंगे, 17 कॉलेजों को भेजा गया निमंत्रण, 11 विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार मिलेगा, जिला के बाद प्रमंडल व राज्य स्तर पर विजयी होने वालों का स्क्रीनिंग होगा, चयनित 11 जनवरी को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस में शामिल होंगे
Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय युवा महोत्सव आगामी 15 दिसंबर को साकची करीम सिटी कॉलेज में सुबह 10 बजे आयोजित होगा. महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त अनन्य मित्तल करेंगे. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि जिले में रहने वाले सभी स्कूल, कॉलेज के किशोर व युवा शामिल हो सकेंगे. महोत्सव में शामिल होने के लिए जिले के 17 कॉलेजों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. महोत्सव में 11 विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को तीन हजार, द्वितीय स्थान आने वाले दो हजार व तृतीय स्थान आने वाले को 15 सौ रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा और उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. कुल 11 विभिन्न प्रतियोगिता में सफल होने वाले केवल प्रथम स्थान वाले को प्रमंडल में 17 दिसंबर को होने वाले इवेंट में भेजा जायेगा. प्रमंडल के बाद राज्य स्तर पर इसकी स्क्रीनिंग होगी. इसमें अंतिम रूप से चयनित होने वाले को आगामी 11 जनवरी 2025 को दिल्ली भारत मंडप में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे.कौन से होंगे यह 11 प्रतियोगिताएं
साइंस मेला, गीत प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता व वर्कशॉप, वाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम (एकल, समूह में गीत, नृत्य, संगीत आदि) के प्रतियोगिता होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है