पूर्वी सिंहभूम जिला ओपन शतरंज चैंपियनशिप कल से
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16-18 जुलाई तक जिला ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16-18 जुलाई तक जिला ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में अंडर-6 से लेकर 60 वर्ष तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता के आधार पर पूर्वी सिंहभूम सीनियर जिला चेस टीम (4 महिला, चार पुरुष) का चयन किया जायेगा, जो 20-23 जुलाई तक रांची में आयोजित होने वाली सीनियर स्टेट चेस चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. ओपन वर्ग के विजेता को 5 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जायेगी. वहीं, उपविजेता को 3500, तीसरे स्थान वाले को 2000 और चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. वहीं, ओपन वर्ग के टॉप-20 खिलाड़ी को कैश पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा अंडर-6, 8, 10, 12 और 14 आयु वर्ग के पहले तीन विजेता को ट्रॉफी दी जायेगी. प्रतियोगिता में कुल 21500 रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी. चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी 15 जुलाई तक जिला संघ के पास अपनी इंट्री भेज सकते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 16 जुलाई को दोपहर साढ़े तीन बजे से होगी. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव एनके तिवारी (9431328763) ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है