मुख्य बिंदू
6 लाख क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 5.63 लाख क्विंटल धान की हुई खरीदारीधान क्रय करने के लिए 42 केंद्र है, 22,693 किसान पंजीकृत, 5409 किसान ने बेचा धान.
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम ने राज्य में सबसे ज्यादा धान खरीदी है. विभागीय आंकड़े के मुताबिक 28 मार्च 2024 तक जिले ने छह लाख क्विटंल धान खरीद के लक्ष्य के विरुद्ध 5.63 लाख क्विंटल धान की खरीदारी की है. जो राज्य में सर्वाधिक है. दूसरे स्थान हजारीबाग जिले का है, हजारीबाग जिले ने अबतक 2.26 लाख क्विंटल धान की खरीदारी की है. इस तरह पहले व दूसरे स्थान में काफी अंतर है. उम्मीद की जा रही है सरकार के द्वारा निर्धारित समय 30 अप्रैल तक धान खरीद में पूर्वी सिंहभूम जिला का ही अव्वल स्थान ही रहेगा.
इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 42 धान खरीद केंद्रों में धान बेचने के लिए 22,693 किसानों का पंजीयन कराया गया था, लेकिन एक चौथाई 5409 किसानों ने अबतक 5.63 लाख क्विंटल धान बेचा है. इसमें धान बेचने पर सरकार ने किसानों के बैंक खाता में पहली किस्त के रूप में 33.15 करोड़ रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से कर दिया है, जबकि दूसरी किस्त के रूप में 16.67 करोड़ रुपये का भुगतान भी किसानों को उनके बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से सरकार ने सीधे कर दिया है.धान खरीद के लिए एक माह का दिया एक्सटेंशन
झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलों में धान खरीद करने के लिए एक माह का अतिरिक्त एक्सटेंशन दिया है.अब 30 अप्रैल तक पूर्व की भांति धान की खरीद हो सकेगी.वर्जन—-जिले में 6 लाख क्विंटल धान खरीद लक्ष्य के विरुद्ध 5.63 लाख क्विंटल धान की खरीदारी अबतक हो गयी है. जो राज्यभर में अव्वल है. विभाग से धान खरीद करने के लिए 30 अप्रैल 2024 तक समय मिला है. सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.