Divyang News : देश के 306 दिव्यांगों को मिलेगा सम्मान, टाटा स्टील फाउंडेशन सबल अवार्ड से करेगा सम्मानित

Divyang News, Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से शनिवार को देश के 18 राज्यों के 306 दिव्यांगों को सबल अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. इनमें झारखंड के 24 दिव्यांग शामिल हैं. वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित हो रहे सबल के द्वितीय संस्करण के कार्यक्रम में राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा, टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक चाणक्य चौधरी, सेंटर फॉर हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रेन की संरक्षक रुचि नरेंद्रन मौजूद रहेंगी. यह जानकारी सबल अवॉर्ड कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को आयोजित टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाउंडेशन के माध्यम से टाटा स्टील के चीफ (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) सौरव रॉय ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 12:00 PM

Divyang News, Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज : टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से शनिवार को देश के 18 राज्यों के 306 दिव्यांगों को सबल अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. इनमें झारखंड के 24 दिव्यांग शामिल हैं. वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित हो रहे सबल के द्वितीय संस्करण के कार्यक्रम में राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा, टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक चाणक्य चौधरी, सेंटर फॉर हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रेन की संरक्षक रुचि नरेंद्रन मौजूद रहेंगी. यह जानकारी सबल अवॉर्ड कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को आयोजित टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाउंडेशन के माध्यम से टाटा स्टील के चीफ (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) सौरव रॉय ने दी.

आज शनिवार शाम 5 बजे से सम्मान समारोह का कार्यक्रम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित होगा. यू ट्यूब के माध्यम से सोशल मीडिया में प्रसारित होगा. उन्होंने बताया कि सबल अवॉर्ड वैसे दिव्यांगों को दिया जाता है, जो अपनी शारीरिक अक्षमता के बावजूद समाज में मिसाल बने हुए हैं. ऐसे दिव्यांग जो खुद के साथ अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. इसके लिए नृत्य, गायन, संगीत, लेखन व चित्रकारी में बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा. टाटा स्टील फाउंडेशन व सीएसआर टीम ने दो साल पहले सबल अवार्ड की शुरुआत की थी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : टाटा एर्नाकुल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से दक्षिण भारत का सफर हुआ आसान, लेकिन टाइम और स्टॉपेज को लेकर यात्रियों की है ये मांग

अवार्ड में सफल प्रतिभागियों को एक मोमेंटो, सर्टिफिकेट और नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जायेगी. इसमें 10 हजार, 7 हजार व 5 हजार रुपये सभी श्रेणी के लिए तय किये गये हैं.

सबल पुरस्कार की श्रेणी

अभिव्यक्ति की सबल आत्मा

1. सबल असाधारण गायक

2. सबल असाधारण कलाकार

3. सबल असाधारण नृत्यांगना

4. सबल असाधारण कलाकार

5. सबल शब्दशः निबंध और कविता (कथा)

सबल आउटस्टैंडिंग विजन

6. सेल्फ एंड फैमिली के लिए सबल शाइनिंग स्टार

7. समुदाय के लिए सबल शाइनिंग स्टार

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : टाटानगर स्टेशन और चक्रधरपुर डिवीजन में सात पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version