21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2021: इस दीपावली लोकल फॅार वोकल को बढ़ावा देने पर जोर, महिला समूहों के बनाये दीये से सजेगा बाजार

लोकल फाॅर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय दीप मेले की शुरुआत हुई. इस दौरान स्थानीय कलाकारों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्सहित किया जा रहा है. वहीं, मानगो नगर निगम क्षेत्र की स्वयं सहायता समूहों के बनाये दीये से बाजार रोशन होंगे.

Diwali 2021 (जमशेदपुर) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम ऑफ कॉमर्स के चेंबर भवन में दो दिवसीय दीप मेले की शुरुआत हुई. लोकल फॉर वोकल को बढ़ाने के उद्देश्य से इस मेले की शुरुआत हुई है. वहीं, दूसरी ओर मानगो नगर निगम के स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाये गये मिट्टी के दीये से इस बार दीपावली का बाजार रोशन होंगे.

दो दिवसीय दीप मेले के उद्घाटन मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि केंद्र सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. यह तभी संभव है, जब हम स्थानीय कलाकारों को अच्छा बाजार उपलब्ध करायेंगे और उनके उत्पादों को खरीदेंगे.

सांसद ने लोगों से मेले में आकर स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित वस्तुओं की खरीदारी कर इन्हें प्रोत्साहित करने की अपील की. दीप मेले में स्थानीय कुम्हारों के द्वारा बनाये गये दीये, मूर्ति, रंगीन मोमबत्ती एवं कार्डस के अलावा साज-सज्जा के वॉल, मंगोड़ी पापड़ आदि सामान उपलब्ध हैं. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही मेले का आयोजन किया है.

Also Read: Jharkhand News : KCC से कम ब्याज दर पर किसानों को मिल रहा ऋण, अब खेती से ऐसे बढ़ा रहे अपनी आय
मानगो नगर निगम की SHG की दीदियां बना रही दिये

मानगो नगर निगम की स्वयं सहायता समूहों की ओर से बनाये जा रहे मिट्टी के दीपक से इस दीपावली पर बाजार रोशन होंगे. स्वरोजगार से जुड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. इस साल दीपावली को देखते हुए स्वयं सहायता समूह सिद्धेश्वरी महिला समिति और माला महिला समिति के सदस्यों ने बिक्री के लिए मिट्टी के स्वनिर्मित आकर्षक और सुंदर दीये और खिलौने तैयार किये हैं. दीये और खिलौने को दीपावली के अवसर पर मार्केट में बिक्री की जायेगी. इससे लोकल फॉर वोकल को भी बढ़ावा मिलेगा.

स्वयं सहायता समूहों को बैंक से दिलाया गया लोन

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक से लिंकेज कराने का कार्य किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में 25 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों से लिंकेज करा कर योजना का लाभ दिलाया गया है. इसमें सबसे अधिक बैंक ऑफ इंडिया, ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा से स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज का लाभ प्राप्त हुआ है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें