गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली को न करें नजरअंदाज : डॉ आभा
गर्भावस्था में होने वाली खुजली को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह जच्चा-बच्चा दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है. उक्त बातें बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पटना से आयी डॉ आभा रानी सिन्हा ने कही.
जमशेदपुर :
गर्भावस्था में होने वाली खुजली को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह जच्चा-बच्चा दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है. उक्त बातें बिष्टुपुर स्थित एक होटल में जमशेदपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (जोग्स) द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के समापन में उपस्थित पटना से आयी डॉ आभा रानी सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को काफी सावधान व जागरूक रहने की जरूरत होती है. महिलाओं में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिलते हैं. गर्भावस्था के दौरान उल्टी, मितली, एसिडिटी होना आम है, लेकिन गर्भावस्था के दौरान बेचैनी पैदा करने वाली खुजली कोलेस्टेसिस का संकेत हो सकती है. इंट्राहेपेटिक कोलेस्टेसिस प्रेग्नेंसी या आईसीपी एक ऐसी स्थिति है, जो लीवर की खराबी के कारण होती है. इसके साथ ही जयपुर से आयी डॉक्टर लिली व्यास ने गर्भ में पानी की कमी से होने वाली परेशानी के बारे में बताया. वहीं हैदराबाद से आयी डॉक्टर नुजहत अजीज ने गर्भ में शिशु मृत्यु का कारण और बचाव की लोगों को जानकारी दी. इस अवसर पर डॉक्टर विनोद अग्रवाल, डॉक्टर संगीता सिंघल, डॉक्टर वनिता सहाय, डॉक्टर आशा गुप्ता, डॉक्टर रेणुका चौधरी, डॉक्टर संयुक्त नंदी, डॉक्टर सजल, डॉक्टर मंजुला श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है