जमशेदपुर.
सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि कई डॉक्टर व कर्मचारी समय पर ड्यूटी नहीं आ रहे हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि लेट आने वाले सभी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि मरीजों द्वारा लगातार इसकी शिकायत की जाती है कि समय पर डॉक्टर अस्पताल नहीं आ रहे हैं, जबकि मरीज सुबह से ही आकर डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहते हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में अधिकतर मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. समय पर डॉक्टर नहीं रहने से उनको काफी परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है