विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टरों ने किया रक्तदान
विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार को एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एमजीएम अस्पताल के लगभग 50 डॉक्टरों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया.
जमशेदपुर :
विश्व डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार को एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एमजीएम अस्पताल के लगभग 50 डॉक्टरों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया. इसके पहले इस शिविर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन सिंह, अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार, ब्लड बैंक के एचओडी डॉ वीबीके चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डॉ केएन सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है. रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है. बल्कि दूसरे की जान बचायी जा सकती है. वहीं अधीक्षक ने कहा कि समाज में रहने वाले सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए. आज डॉक्टर भी लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान कर रहे हैं. यह बहुत ही खुशी की बात है. हम सभी को रक्तदान करना चाहिए. इस दौरान डॉ ईए सोरेन, डॉ एन देवगम, डॉ श्वेता सहाय, प्रभात गुप्ता, संजय कुमार, राधव कुमार, रोशनी कुमारी, एम टोपनो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है