महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में मंगलवार को झारखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के सदस्यों के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला.
डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा बंद करने की मांग की
जमशेदपुर :
कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में मंगलवार को झारखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के सदस्यों के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में शामिल छात्र-छात्राएं अपनी हाथों में कैंडल व पोस्टर लिए थे. दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने व डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर रहे थे. इस कैंडल मार्च की शुरुआत एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर से की गयी, जो डिमना चौक तक निकाला गया. इस दौरान मृतका डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में झारखंड आइएमए जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के सचिव डॉ राघवेंद्र, आइएमए के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी, सचिव डॉ सौरव चौधरी सहित शहर के कई डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है