जमशेदपुर: शहर के डॉक्टरों ने मरीजों का किया नि:शुल्क इलाज
जमशेदपुर शहर के डॉक्टरों ने अपने हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व क्लीनिक में पूजा पाठ कर सोमवार को मरीजों की नि शुल्क जांच की.
जमशेदपुर: शहर के डॉक्टरों ने अपने हॉस्पिटल, नर्सिंग होम व क्लीनिक में पूजा पाठ कर सोमवार को मरीजों की नि:शुल्क जांच की. कई डॉक्टरों ने अपने डायग्नोसिस सेंटर में 10 से 20 प्रतिशत छूट पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच की.आइएमए के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने अपने हॉस्पिटल के ओपीडी में आने वाले मरीजों से फीस नहीं ली. वहीं डॉ संतोष गुप्ता लगभग एक सप्ताह से अपनी क्लीनिक में नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं. डॉ संजय जौहरी भी आज से 24 जनवरी तक अपने अस्पताल में मरीजों की नि:शुल्क करेंगे. इसके अलावा डॉ वनिता सहाय, डॉ आरएल अग्रवाल सहित शहर के अन्य चिकित्सकों ने भी अपने-अपने स्तर से मरीजों की सेवा की.
कई ट्रेनें विलंब से चलेगी
लिंक रेक के विलंब से चलने से ट्रेनों की प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 19:15 बजे के स्थान पर 23 जनवरी को 07:00 बजे इस्लामपुर से प्रस्थान करेंगी. इसी तरह भुवनेश्वर – नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया – मुरी) 23 जनवरी को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 09:30 बजे के स्थान पर 20:15 बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी.
Also Read: जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र पर 44 आपत्तियां दर्ज, आज होगी समीक्षा
अयोध्या से टाटानगर के बीच स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी
अयोध्या से टाटानगर के बीच स्पेशल ट्रेन के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है. भगवान राम के दर्शन के लिए जाने वाले टाटा-दर्शन नगर एक्सप्रेस 29 जनवरी और 19 फरवरी को चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत यह ट्रेन वापसी में दर्शन नगर से 31 जनवरी और 21 फरवरी को ट्रेन टाटानगर के लिए चलेगी. 22 कोच वाली इस ट्रेन का कई जगह ठहराव होगा. ट्रेन नंबर 08019 टाटानगर से सुबह 11.50 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन सुबह 3.20 बजे दर्शन नगर पहुंचेगी. वहीं दर्शननगर से ट्रेन सुबह 8 बजे खुलेगी. ट्रेन रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस बीच ट्रेन चांडिल, पुरूलिया, राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, अकबरपुर में रूकेगी.
Also Read: जमशेदपुर: शोभायात्रा की प्रशासन ने की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम