Jamshedpur news. कोताही बरतने वाले डॉक्टर या कर्मचारी काम छोड़ दें : सीएस

रांची में हुई बैठक मिले दिशा निर्देश को लेकर सिविल सर्जन ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:38 PM

Jamshedpur news.

वैसे डॉक्टर या कर्मचारी काम छोड़ दें, जो मरीजों की सेवा में कोताही बरतते हैं. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने शुक्रवार को रांची में स्वास्थ्य मंत्री की बैठक से लौटने पर शनिवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी वैसे डॉक्टर व कर्मचारी से नाराज हैं, जो मरीजों के प्रति लापरवाह नजरिया रखते हैं. इस वजह से ही उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से सजग किया है कि अगर वे मरीजों के प्रति सेवा भाव नहीं रखते तो काम छोड़ दें. सीएस अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों को सबको अवगत कराया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य केंद्रों में 10 साल से ज्यादा दिनों के उपकरणों को बदलने को कहा है. साथ ही सदर व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एमआरआइ व सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है. साथ ही सदर अस्पताल व अन्य केंद्रों में एक-एक व मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में तीन-तीन अस्पताल मैनेजर नियुक्ति की बात मंत्री ने बतायी है. साथ ही अस्पतालों में जिला स्तर से कर्मचारियों की नियुक्ति करने को कहा गया है.सीएस ने बैठक में 19 दिसंबर को जिले में राज्य से आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि जिस केंद्र में जो कमी है, उसकी लिस्ट जल्द से जल्द बनाकर दें, ताकि विभाग को भेजी जा सके. ग्रामीण इलाकों में नये पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र खोलना है. इसका प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है, इसकी भी लिस्ट बनानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version