Jharkhand News: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (Xavier Aptitude Test-XAT) की कठिन परीक्षा को पास करने के बाद टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स का एडमिशन एक्सएलआरआई में हुआ. इस बार एक्सएलआरआई में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के विद्यार्थियों का दबदबा घटा है. खासतौर पर संस्थान प्रबंधन ने एक योजना के तहत गैर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले छात्र-छात्राओं को भी अवसर देने का प्रयास किया.
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड का दबदबा घटा
एक्सएलआरआई प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल एचआरएम में 45 फीसदी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के जबकि पिछले साल एचआरएम में कुल 58.8 फीसदी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के थे. इसी प्रकार जेनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम में कुल 72.17 फीसदी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 81.5 फीसदी था. हालांकि, बिजनेस मैनेजमेंट (बीएम) में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हुआ है. इस साल बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में कुल 240 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ, जिसमें 72 फीसदी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं जबकि पिछले साल बीएम में 66.6 फीसदी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ था.
जीवन में खुशी और संघर्ष दोनों आएंगे, दोनों को गले लगाकर आगे बढ़ें : डायरेक्टर
सोमवार को एक्सएलआरआई में शैक्षणिक वर्ष 2023-25 की विधिवत शुरुआत हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीन एकेडमिक प्रो संजय पात्रो ने हिस्सा लिया, जबकि डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ऑनलाइन मोड में इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक्सएलआरआई इस साल अपनी स्थापना के 75 साल मनाने जा रहा है. संस्थान के लिए यह साल खास है. इस खास पल के गवाह सभी नवागंतुक छात्र-छात्राएं बनेंगे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आपस में एकता रखने के साथ ही यथार्थवादी बनने का आह्वान किया.
विषम परिस्थितियों में भी करें बेहतर कार्य
डायरेक्ट ने कहा कि जीवन के सफर में खुशी एवं समस्याएं दोनों आएंगी, सफल वे हो पाते हैं जो दोनों को गले लगा कर आगे बढ़ते हैं. विषम परिस्थितियों में भी बेहतर तरीके से कार्य करने का आह्वान किया. वहीं, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने सभी विद्यार्थियों के साथ प्रार्थना किया और शांति का संदेश दिया. उन्होंने संस्थान के सभी प्रोफेसरों से भी विद्यार्थियों को रूबरू कराया. इस अवसर पर डीन एडमिन प्रो संजय पात्रो ने भी एक्सएलआरआई से जुड़ी कई अहम बातें कही.