मानगो में घर- घर मतदाता पर्ची का वितरण, अपर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है. इससे पूर्व मानगो नगर निगम के बीएलओ की ओर से घर- घर जाकर वोटरों को मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पर्ची का वितरण किया जा रहा है. अपर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया.
जमशेदपुर . जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है. इससे पूर्व मानगो नगर निगम के बीएलओ घर- घर जाकर वोटरों को मतदाता पहचान पर्ची का वितरण कर रहे हैं. शुक्रवार को निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने मतदाता पर्ची वितरण और कई मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान केंद्र को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. अपर नगर आयुक्त ने ओल्ड पुरुलिया रोड, दाईगुटू आदि क्षेत्रों का निरीक्षण के दौरान बीएलओ को तय समय सीमा से पहले वोटर स्लिप वितरण का लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर सिटी मैनेजर निर्मल कुमार, विनोद कुमार सहित कई बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है