28 अगस्त से शुरू होगा घर-घर कुष्ठ रोगी खोज अभियान
पूर्वी सिंहभूम में 28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलेगा. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों सहित विभाग के पदाधिकारियों सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया को पत्र लिखा है.
जमशेदपुर :
पूर्वी सिंहभूम में 28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलेगा. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों सहित विभाग के पदाधिकारियों सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया कि कुष्ठ रोग एक प्रकार का बैक्टीरिया से फैलने वाली बीमारी है. इसको आसानी से ठीक किया जा सकता है. इस बीमारी से जुड़ी भ्रामकता के खिलाफ आमजन में जागरुकता फैलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कुष्ठ की जल्द पहचान कर इलाज कराने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है. जिले के सभी सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ की नि:शुल्क जांच कर दवा दी जाती है. इस अभियान के तहत दो कर्मचारियों की टीम बनायी जा रही है, जिसमें एक महिला व दूसरा पुरुष होगा. दोनों घर-घर जाकर मरीजों की खोज कर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है