23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकवा के विशेषज्ञ बताये जा रहे डॉ बी मंडल, रोज 100 से ज्यादा मरीजों का करते थे इलाज

राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा सिजुलता गांव निवासी डॉ बी मंडल क्षेत्र के जानेमाने चिकित्सक थे. वह लकवा बिमारी के विशेषज्ञ थे. यह प्रतिदिन एक सौ से अधिक मरीजों को देखते थे. उनके साथ बड़े पुत्र डॉ भास्कर मंडल भी रहते थे

हाता :

राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा सिजुलता गांव निवासी डॉ बी मंडल क्षेत्र के जानेमाने चिकित्सक थे. वह लकवा बिमारी के विशेषज्ञ थे. यह प्रतिदिन एक सौ से अधिक मरीजों को देखते थे. उनके साथ बड़े पुत्र डॉ भास्कर मंडल भी रहते थे, जबकि छोटे पुत्र शैलेश मंडल फार्मासिस्ट हैं. गुरुवार को डॉ बी मंडल अकेले क्लिनिक गये थे. उनके छोटा सिजुलता स्थित क्लिनिक में इलाज के लिए प्रतिदिन जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, खूंटी, रांची, रायरंगपुर, बड़बिल क्षेत्र से मरीज पहुंचते थे.

रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल

डॉ बी मंडल के अपहरण एवं हत्या की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. घरवालों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. डॉ. बी मंडल को दो बेटा और दो बेटी है. दोनों बेटा पिता के अस्पताल की देखरेख करते हैं. छोटा बेटा शैलेश मंडल ने रसिया में पढ़ाई की थी. रसिया में पढ़ाई के बाद पिता के काम में सहयोग कर रहे हैं.

पुलिस को सूचित किया, लेकिन नहीं मिला अपेक्षित सहयोग : शैलेश मंडल

डॉ बी मंडल के छोटे पुत्र शैलेश मंडल ने बताया कि पिता के अपहरण की सूचना बस्ती के एक युवक ने दी. जिसके बाद स्कूटी से अपहरणकर्ताओं का पीछा किया. एक ओर स्कूटी से पीछा कर रहा था तो दूसरी ओर परिजन और पुलिस को सूचित किया. कोवाली थाना की पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कहीं पर बैरिकेडिंग नहीं की. अगर बैरिकेडिंग की होती तो रास्ते में ही अपहरणकर्ता पकड़े जाते और पिता के साथ अनहोनी नहीं होती. उन्होंने कहा कि हमलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है. इसके अलावा रंगदारी व धमकी भरा फोन भी कभी नहीं आया था.

तीन डीएसपी समेत कई थाना प्रभारी पहुंचे

कोवाली के सुफल भालकी में डॉ.बी मंडल का शव मिलने की सूचना पर तीन डीएसपी समेत कई थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर, डीएसपी मुसाबनी संदीप भगत, एसडीपीओ सरायकेला संतोष कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर शंभू गुप्ता, पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, सरायकेला थाना प्रभारी हीरालाल कुमार, राजनगर थाना प्रभारी अमित कुमार, दलभंगा थाना प्रभारी रवींद्र मुंडा, जादुगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इसके अलावा ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए क्यूआरटी फोर्स की भी तैनाती कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें