भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
एसएसपी किशोर कौशल से मिले डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
एसएसपी किशोर कौशल से मिलकर भाजपा नेताओं ने की शिकायत
फोटो- 9 एसएसपी
फोटो- कैप्शन – बहरागोड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार और झूठे केस में फंसाने मामले की जानकारी देने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी भाजपा नेताओं के साथ एसएसपी किशोर कौशल को दिया ज्ञापन
– नोट – जेएमएम का पक्ष दसमत देंगे. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी भाजपा नेताओं के साथ सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल से मिल कर ज्ञापन सौंपा. डा. गोस्वामी ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में झामुमो नेताओं के संरक्षण में असामाजिक तत्वों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए उत्पात आरोप लगाया. उनके साथ होने वाली घटनाओं से अवगत कराया. भाजपा नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. झामुमो नेता पुलिस पर दबाव बना कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं.
डा. दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि झामुमो नेता बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं. विधानसभा चुनाव के पूर्व 11 नवंबर को झामुमो नेताओं के इशारे पर असामाजिक तत्वों ने बड़शोल थाना क्षेत्र के बहुलिया गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं जानलेवा हमला किया था. अब अपनी गलतियों को छुपाने के लिए 15 दिनों के पश्चात 26 नवंबर को झामुमो नेताओं के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठा केस दर्ज किया गया. झामुमो नेता पश्चिम बंगाल की तर्ज पर बहरागोड़ा को राजनीतिक हिंसा में धकेलना चाहते हैं. बहरागोड़ा की जनता राजनीतिक विद्वेष एवं हिंसा को कभी पसंद नहीं करेगी. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिये है. इस मौके परडा. दिनेशानंद गोस्वामी के साथ पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला के अध्यक्ष चंडीचरण साव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साव, जिला उपाध्यक्ष देवदत्त साव, जिला महामंत्री सत्या तिवारी तथा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णा पाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है