जमशेदपुर. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी ओलिंपिक स्पोर्ट्स एकेडमी (जेएसएसपीएस), रांची में नवोदित खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स इंजरी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम के चीफ मेडिकल ऑफिसर और भारतीय बॉक्सिंग टीम के पूर्व डॉक्टर रहे डॉ साहिल पाल ने नवोदित खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स इंजरी से जुड़ी बारीक जानकारी दी. इसके अलावा डॉ पाल ने इंजरी से उबरने और रिहैबिलेशन के उपाय बताये. कार्यक्रम में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच बीबी मोहंती व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है