डॉ साहिर पाल ने लिया पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन का पदभार
पूर्वी सिंहभूम जिले के नये सिविल सर्जन डा. साहिर पाल को बनाया गया है. गुरुवार की शाम उन्होंने पूर्व सिविल सर्जन जुझारू मांझी से पदभार लिया.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले के नये सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल को बनाया गया है. गुरुवार की शाम उन्होंने पूर्व सिविल सर्जन जुझारू मांझी से पदभार लिया. अभी वे पश्चिमी सिंहभूम जिले में सिविल सर्जन थे. पहले भी डॉ पाल पूर्वी सिंहभूम में पदस्थापित रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. डॉ पाल पूर्व में पूर्वी सिंहभूम जिले में पोलियो उन्मूलन जैसे कार्यक्रम में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूनिसेफ में भी सेवा दे चुके हैं. खासमहल में जब सदर अस्पताल को खोला गया था, तब डॉ साहिर पाल को यहां का अधीक्षक का पद दिया गया था. इसके अलावा वे जिला सर्विलांस पदाधिकारी और सीएमओ के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. कोरोना महामारी में भी इनका अहम योगदान रहा. राज्य सरकार ने आठ जिलों के सिविल सर्जन सहित 17 चिकित्सा पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. जिले के सिविल सर्जन जुझारू मांझी को स्थानांतरण सरायकेला में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है