Jamshedpur news. हो भाषा साहित्य में योगदान के लिए डॉ दमयंती सिंकू सम्मानित

पुष्पगुच्छ, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:27 PM

Jamshedpur news.

हो भाषा साहित्य के लेखन व प्रचार-प्रसार में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए बिरसा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा डॉ दमयंती सिंकू को उनके आवास पर सम्मानित किया गया. सोसाइटी के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की.उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को आयोजित वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ सिंकू को ओत गुरु कोल लाको बोदरा साहित्य सम्मान से विभूषित किया जाना था, किंतु अनुपस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो सका, इसलिए संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र बास्के, उपाध्यक्ष कामदेव महतो, महासचिव करन मुर्मू, खेल सचिव छोटोराम हेंब्रम, विद्यालय सचिव गंगाराम बानरा तथा संजय एवं बाबूलाल गोयपाई ने उनके आवास पर पहुंचकर यह सम्मान प्रदान किया. इस अवसर पर उनके साहित्यिक योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version