शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र सिंह का हार्ट अटैक से कोलकाता में निधन
शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ सह आईएमए के आजीवन सदस्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ( 76) का गुरुवार को कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया.
जमशेदपुर.
शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ सह आइएमए के आजीवन सदस्य डॉ सुरेंद्र सिंह ( 76) का गुरुवार को कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्होंने कोलकाता स्थित रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज (आरटीआइआइसीएस), आरएन टैगोर अस्पताल में गुरुवार दोपहर 2:40 बजे अंतिम सांस ली. मई माह में उन्हें हार्ट अटैक आने पर टीएमएच कैथलैब में भर्ती कराया गया था. स्थिति सामान्य होने पर बाइपास सर्जरी के लिए परिजन उन्हें आरएन टैगोर अस्पताल कोलकाता ले गये. यहां उनका बाईपास सर्जरी होनी थी, लेकिन दूसरी बार उन्हें एक जून को फिर हार्टअटैक आया. इसके बाद से वे वेंटिलेटर पर थे और उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर ब्रांच के सचिव डॉ सौरभ चौधरी, पूर्व सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ एसके मित्रा सहित शहर के कई चिकित्सकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सभी ने कहा कि वे आइएमए के एक मजबूत स्तंभ रहे हैं. जमशेदपुर आइएमए में वाइस प्रेसिडेंट, कोषाध्यक्ष सहित अन्य विभिन्न पदों पर रहे. जमशेदपुर आइ अस्पताल से सेवानिवृत्त होने के बाद सोनारी में रह रहे थे. ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करें. डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि जब उन्हें सीने में दर्द होने पर टीएमएच कैथलैब में भर्ती कराया गया था, उस दौरान उनसे अंतिम बार मुलाकात की थी. शुक्रवार को उनका शव शहर पहुंचने पर टीएमएच शीतगृह में रखा जायेगा. शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे पार्थिक शरीर को सोनारी गुरुद्वारा ले जाया जायेगा. उसके बाद शनिवार को उनका अंतिम दाह संस्कार सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है