Jamshedpur news. टाटा स्टील के ग्रेड रिवीजन को लेकर तैयार हुआ मसौदा, इस सप्ताह सौंपा जायेगी चार्टर्ड ऑफ डिमांड

यूनियन की डिमांड : कर्मचारियों को मिले विदेश टूर, पांच दिन का कार्य दिवस और एमजीबी हो 50 फीसदी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:09 PM

यूनियन की डिमांड : कर्मचारियों को मिले विदेश टूर, पांच दिन का कार्य दिवस और एमजीबी हो 50 फीसदी

Jamshedpur news.

टाटा स्टील के ग्रेड रिवीजन को लेकर मसौदा तैयार कर लिया गया है. इस सप्ताह में चार्टर्ड ऑफ डिमांड सौंप दी जायेगी. इसे लेकर लगभग तैयारी कर ली गयी है. अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह की ओर से सभी पदाधिकारियों के बीच बैठक कर तैयारी की गयी है. सभी 11 पदाधिकारियों से रायशुमारी और बातचीत के बाद इस मसौदा को तैयार किया गया है. इसके बाद वेज रिवीजन समझौता को लेकर वार्ता शुरू होगी. पहले यूनियन की ओर से अपना चार्टर्ड ऑफ डिमांड सौंपी जायेगी और फिर मैनेजमेंट भी अपनी ओर से अपनी चार्टर्ड ऑफ डिमांड सौंपेगी, जिसके आधार पर फिर दोनों ओर से बीच का रास्ता निकाला जायेगा.मालूम हो कि टाटा स्टील के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता इस साल 31 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा. एक जनवरी 2025 से कर्मचारियों का ग्रेड लंबित हो जायेगा. इस कारण इसे तत्काल तैयार किया गया है. इससे पहले टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों से रायशुमारी की गयी थी. टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से तैयार चार्टर्ड ऑफ डिमांड में कहा गया है कि 50 प्रतिशत एमजीबी देने, कैंटीन सुविधा पर सब्सिडी के बदले भत्ता देने, समझौते की अवधि पांच वर्ष करने एवं इंसेंटिव बोनस की राशि में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के लिए कमेटी मेंबरों द्वारा दिये गये सभी मांगों को इसमें शामिल करने पर सहमति बनी है. वर्किंग डे पांच दिन कराने, 10 साल नौकरी करने वाले कर्मचारियों को विदेश की सैर कराने, 100 प्रतिशत डीए को बेसिक में मर्जर कर नया बेसिक बनाने, एमजीबी (मिनिमम ग्रांटेड बेनिफीट) 50 प्रतिशत करने, पीएफ में कंपनी की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत करने, हाउस रेंट एलाउंस बेसिक-डीए का 40 प्रतिशत करने, एनएस का डीए प्रतिशत में करने समेत कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है.

चार्टर्ड ऑफ डिमांड को सबकी सहमति से मैनेजमेंट को भेज दी जायेगी : अध्यक्ष

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने बताया कि चार्टर्ड ऑफ डिमांड को सबकी सहमति से मैनेजमेंट के पास भेजी जायेगी. इसका मसौदा तैयार है. इसके बाद वार्ता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version