jamshedpur news : पेयजल समस्या को 18 माह के अंदर दूर किया जायेगा
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. इसकी क्या स्थिति है कितना काम हुआ है कौन-कौन समस्या है इसको लेकर सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने एक बैठक बुलायी थी जिसमें कई विभाग के अधिकारी नहीं आये थे जिसके कारण बैठक में सही से निर्णय नहीं हो सका. बैठक में शामिल डॉ जुझार मांझी ने कहा कि पेयजल समस्या को 18 माह के अंदर दूर कर लेना है. ताकि उसके बाद अस्पताल को पूरी तरह से शुरू किया जा सके. अगली बैठक 27 नवंबर को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है