Jamshedpur news. यातायात नियमाें का पालन कर ही गाड़ी चलायें : डीटीओ

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह - 2025 के आठवें दिन के सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:07 PM

Jamshedpur news.

सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को बाइक जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता बाइक रैली को अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) अनिकेत सचान एवं जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय ने संयुक्त रूप से हरी झंडा दिखा कर रवाना किया. इस दौरान डीटीओ धनंजय खुद बाइक चला कर जागरूकता रैली में शामिल हुए और लोगों को सेफ ड्राइविंग के बारे में संदेश दिया. रैली में कई लोग बैनर पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, चौक चौराहों पर चालकों, बस ड्राइवर, कंडक्टरों को भी जागरूक किया गया. इसका उद्देश्य सभी वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता एवं जागरूकता फैलाना था. हेलमेट व सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी उपकरण का प्रयोग के साथ यातायात नियमों का पालन करने की बात कही गयी. रैली उपायुक्त कार्यालय से प्रारंभ होकर बिष्टुपुर होते हुए पुन: उपायुक्त कार्यालय पर समाप्त हुआ. इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली के माध्यम से पंपलेट, बुकलेट, हैंडबिल वितरण कर आम लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय ने वाहन चालकों एवं आमजनों से कहा कि वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें. सभी चालक मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट अवश्य पहनें. कार चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनें. वाहन चलाते समय शराब का सेवन एवं नशे की हालत में वाहन ना चलाएं. वाहनों से संबंधित कागजात को अपडेट रखें. बाइक रैली जागरूकता कार्यक्रम में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) अनिकेत सचान, मोटरयान निरीक्षक सूरज हेम्ब्रम, निशांत महतो, ईश्वर लाल साव, सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी एवं सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version