14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती टेंपो में चालक ने परदा गिरा छात्रा के साथ की गलत हरकत, गिरफ्तार

लती टेंपो में चालक ने एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया. बच्ची के चिल्लाने के बाद आरोपी डर गया और बच्ची को मानगो पुल के पास उतारकर भागने लगा. एक टेंपो चालक ने पीछा कर आरोपी को पकड़ा.

छात्रा के चिल्लाने पर मानगो पुल के पास उतार भागने लगा आरोपी

टेंपो चालकों ने पीछा कर पकड़ पुलिस को सौंपा

47 वर्षीय टेंपो चालक तैयब अली डकैती, दुष्कर्म और आर्म्स एक्ट में जा चुका है जेल

जमशेदपुर :

चलती टेंपो में चालक ने एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया. बच्ची के चिल्लाने के बाद आरोपी डर गया और बच्ची को मानगो पुल के पास उतारकर भागने लगा. एक टेंपो चालक ने पीछा कर आरोपी को पकड़ा. इस दौरान जुटी भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची मानगो थाना की पुलिस आरोपी को अपने साथ थाना ले गयी. आरोपी टेंपो चालक तैयब अली एक शातिर अपराधी है. वह मानगो जवाहरनगर रोड नंबर- 14 का रहने वाला है. घटना मंगलवार की सुबह करीब पौने आठ बजे की है.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में बताया गया कि टेल्को की 12 वर्षीय छात्रा मानगो में मदरसा में पढ़ाई करने जा रही थी. पिता ने अपने वाहन से टिनप्लेट तक उसे पहुंचाया. इसके बाद उसे टेंपो में बैठा दिया. छात्रा टेंपो से टिनप्लेट से साकची पहुंची. साकची पहुंचने के बाद वह मानगो मदरसा जाने के लिए टेंपो में बैठ गयी. छात्रा टेंपो में अकेली थी. बच्ची को अकेला पाकर चालक ने टेंपो का परदा गिरा. पहले तो छात्रा को जबरन आगे की सीट पर खींचने का प्रयास किया. बाद में उसने टेंपो में ही उसके साथ गलत करने का प्रयास किया. मगर इस बीच छात्रा चिल्लाने लगी. उसके चिल्लाने से आरोपी डर गया और मानगो पुल के पास उसे टेंपो से उतार कर फरार हो गया. मानगो पुल पर उतरने के बाद छात्रा रोने लगी. इसी बीच एक टेंपो चालक ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद टेंपो चालक ने बदमाश टेंपो चालक का पीछा कर मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-14 के पास उसे पकड़ लिया. हो-हंगामा के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी, फिर मानगो पुलिस को सौंप दिया. घटनास्थल साकची थाना होने के कारण मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर टेंपो चालक तैयब अली को साकची थाना को सुपुर्द कर दिया.

डकैती, दुष्कर्म , आर्म्स व चोरी में जा चुका है जेल

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार टेंपो चालक तैयब अली (47 वर्ष) एक शातिर अपराधी है. पूर्व में आजादनगर में एक घर में डकैती और दुष्कर्म के मामले में वह जेल जा चुका है. सात साल जेल में रहने के बाद वह बाहर निकला है. इसके अलावा मानगो थाना में आर्म्स एक्ट व रेल थाना में चोरी का केस उसपर दर्ज है.

आरोपी तैयब एक स्कूल के बच्चों को पहुंचाने का भी करता है काम

मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-14 निवासी तैयब अली कपाली में एक स्कूल के बच्चों को सुबह पहुंचाता है. बच्चों को स्कूल में छोड़ने के बाद वह साकची से मानगो के लिए टेंपो चलाता है. गिरफ्तार तैयब अली तीन बच्चों का पिता है. उसकी दो बेटी और एक बेटा है.

स्कूल वैन में बच्ची के साथ चालक ने किया था गलत

गत 10 अगस्त को मानगो की एक तीन वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल वैन चालक ने गलत किया था. पुलिस ने आरोपी वैन चालक जयेश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जयेश तिवारी मूल रूप से रोहतास का रहने वाला था. फिलहाल मानगो दाईगुट्टू में अपने जीजा के घर रह रहा था. इस घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि मंगलवार को फिर टेंपो चालक ने छात्रा के साथ गलत हरकत कर दी.

बिना लाइसेंस के टेंपो चला रहे कई चालक

जानकारी के अनुसार शहर में बिना लाइसेंस के भी कई टेंपो चालक वाहन चला रहे हैं. कई शातिर अपराधी भी वर्तमान में टेंपो चला रहे हैं. वहीं, सुनसान स्थल देखकर आपराधिक घटना को भी अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. शहर के लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस को टेंपो चालकों के लाइसेंस की जांच करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें