चालकों ने की यूनियन कार्यालय सील करने की मांग
न्यूनतम वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत कन्वाइ चालकों ने शुक्रवार को टेल्को थाना प्रभारी से मुलाकात की. इस दौरान चालकों ने बताया कि एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान यूनियन कार्यालय को बंद कर दिया था.
जमशेदपुर :
न्यूनतम वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत कन्वाइ चालकों ने शुक्रवार को टेल्को थाना प्रभारी से मुलाकात की. इस दौरान चालकों ने बताया कि एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान यूनियन कार्यालय को बंद कर दिया था. ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन का निबंधन रद्द है. अवैध तरीके से यूनियन का संचालन किया जा रहा है. थाना प्रभारी से चालकों ने यूनियन कार्यालय को सील करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में ज्ञान सागर प्रसाद, बीरेंद्र पाठक, त्रिलोचन सिंह, विनोद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है