Jamshedpur news. नशे की हालत में गाड़ी चलाने से हो सकती है दुर्घटना : डीटीओ

चालक-खलासियों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर शपथ दिलायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:38 PM
an image

Jamshedpur news.

सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा बर्मामाइंस स्थित इंडियन ऑयल डिपो में आने वाले ट्रक, हाइवा और टैंकर के चालक – खलासी के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय द्वारा बताया गया कि चालक- खलासियों को गाड़ी चलाते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना है. उन्होंने बताया कि नशे की हालत में कभी भी गाड़ी नहीं चलाना चाहिए. गाड़ी चलाते वक्त चालक अपने साथ खलासी को भी रखें. इसके अलावा गाड़ी का फिटनेस और कागजात अपडेट रखें. इस मौके पर सभी चालक-खलासियों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर शपथ भी दिलायी गयी. अभियान के दौरान कॉमर्शियल वाहनों पर रेडियम के स्टीकर भी चिपकाया गया, ताकि रात के वक्त अंधेरे में भी गाड़ी दूसरे चालक को आसानी से दिखे. वहीं यातायात जागरूकता रथ को जिले के पोटका, हाता व घाटशिला क्षेत्र में चलाया गया, जहां रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके पर डीटीओ धनंजय के साथ एमवीआइ निशांत कुमार महतो, ईश्वर लाल, रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी, नवीन कुमार समेत कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version