14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिले में 5,440 स्टूडेंट्स ड्रॉपआउट, 15 जुलाई तक चलेगा बैक टू स्कूल कैंपेन

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा स्थित आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल ऑडिटोरियम में अभियान को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला हुई. इसमें छह से 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों को नामांकित करने का लक्ष्य तय किया गया.

जमशेदपुर: सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में 5,440 बच्चे ड्रॉपआउट हैं. उन्हें दोबारा स्कूल से जोड़ा जायेगा. इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 15 जुलाई तक ‘बैक टू स्कूल कैंपेन’ चलाने का निर्देश दिया है. इस आलोक में सोमवार से जिले में अभियान की शुरुआत हुई. कदमा स्थित आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल ऑडिटोरियम में अभियान को लेकर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला हुई. इसमें छह से 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों को नामांकित करने का लक्ष्य तय किया गया. इसमें डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ आरके मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीईईओ, बीआरपी, सीआरपी, पीआरआई के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

शिक्षकों को दी गयी जिम्मेदारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि स्कूल से बाहर रह गये बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन व उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करानी है. विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का नामांकन कराया जाना है. पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित किया जाये. इस अभियान में सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. प्रिंसिपल व विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ मिलकर बाल पंजी को अपडेट किया जायेगा. माता समिति के सदस्य डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. अभियान की सफलता के लिए 21 जून को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला होगी. विद्यालय स्तर पर 22 जून को बैठक होगी.

Also Read: Health Tips: ऑफिस में कैसे रहें फिट? बता रहे हैं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विनय मिश्रा

पोषक क्षेत्र के शत प्रतिशत नामांकन करवाने वाले शिक्षक होंगे पुरस्कृत

अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा ने कहा कि जिला स्तर के इस अभियान की समीक्षा की जाएगी. दैनिक प्रगति की समीक्षा होगी. पोषण क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने वाले शिक्षक पुरस्कृत होंगे. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों से कहा कि घर-घर सर्वे में अभिभावकों को छात्रवृत्ति तथा अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दें.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें