झारखंड में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस तपती गर्मी से न केवल इंसान बल्कि बेजुबान जानवर भी परेशानी का सामना कर रहे हैं. अब खबर है कि पूर्वी सिंहभूम के दलमा जंगल से प्यास बुझाने के लिए जानवरों ने गांवों का रुख करना शुरू कर दिया है.
जंगल से बाहर आकर गांवों में बुझा रहे प्यास
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे जानवरों पर इसका असर साफ दिख रहा है. चिलचिलाती धूप और तेज लू लोगों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी बुरा असर डालती है. भीषण गर्मी के कारण जानवर दलमा जंगल से पानी की तलाश में नीचे गांवों में उतर कर इन दिनों अपनी प्यास बुझा रहे हैं. जंगल से पशु-पक्षियों के झुंड बड़ी संख्या में बाहर आकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.
चेकडैम सूख जाने से बेजुबानों को हो रही परेशानी
भीषण गर्मी के कारण दलमा स्थित पहाड़ी झरना व चेकडैम के सूख जाने से जंगली पशु-पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी के कारण जंगली पशु पक्षी इन दिनों दलमा के तराई पर स्थित गांव के जल स्रोत के ईद गिर्द नजर आने लगा हैं. गांव के लोग भी उन पशु-पक्षियों का खूब ख्याल रख रहे हैं. ग्रामीण अपने घरों के बाहर हांडी, डेगची, बाल्टी, गमला आदि बर्तनों में पानी भरकर रख देते हैं जिससे कि सारे पशु-पक्षी अपनी प्यास बुझ सकें. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है जिससे कि आम जनजीवन और पशु-पक्षियों की परेशानी बढ़ सकती है.
Also Read : झारखंड में भीषण गर्मी का कहर, KG से 12 वीं तक की कक्षाएं 15 जून तक बंद