डूरंड कप : चेन्नइयन एफसी और इंडियन आर्मी के बीच मुकाबला आज

जमशेदपुर. चेन्नइयन एफसी और भारतीय सेना के बीच बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स में डूरंड कप का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 8:25 PM

जमशेदपुर. चेन्नइयन एफसी और भारतीय सेना के बीच बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स में डूरंड कप का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. यह मैच शाम चार बजे से शुरू होगा. ग्रुप डी के इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. मंगलवार को दोनों टीमों ने टाटा फुटबॉल एकेडमी के मैदान में जमकर अभ्यास किया. चेन्नईयन एफसी एक युवा टीम उतारेगी, जबकि पिछले संस्करण की क्वार्टर फाइनलिस्ट भारतीय सेना की टीम अपने प्रदर्शन को दोहराने और एक बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. सेना की ओर से स्थानीय खिलाड़ी समीर मुर्मू भी खेलते हुए नजर आयेंगे. समीर मुर्मू ने गत वर्ष संतोष ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय सीनियर टीम के कैंप तक पहुंचने में कामयाब रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version