जमशेदपुर: दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश में नक्सली हमले की आशंका व्यक्त की गयी है. आदेश में कहा गया है कि शहर के बाहरी छोर पर स्थित बिरसानगर, गोविंदपुर, सुंदरनगर, परसुडीह, बागबेड़ा, मानगो, एमजीएम, आजादनगर बार्डर सीलिंग के लिए प्रतिनियुक्त बल नक्सलियों के अचानक हमले से बचने के लिए आवश्यक सतर्कता बरतेंगे.
पारडीह चौक, डिमना चौक, मानगो ब्रिज चेकिंग गार्ड, खरकई ब्रिज, कदमा टोल ब्रिज तथा दोमुहानी में शहर सीलिंग के लिए 12 सशस्त्र हवलदार और 48 पुलिस बल को लगाया गया है. इसके अलावा आठ पदाधिकारियों को लगाया गया है.
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की सभी मूर्तियां एग्रिको गोलचक्कर से दाहिने होते हुए एनएमएल एग्रिको गोलचक्कर से बायें होते हुए भुइयांडीह गोलचक्कर से स्वर्णरेखा नदी के पांडेय और स्वर्णरेखा घाट पर विसर्जन करेंगी.
गोविंदपुर, टेल्को, गोलमुरी, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से आने वाली सभी प्रतिमाएं आरडी टाटा मोड़ होते हुए नौ नंबर गोलचक्कर से दाहिने बसंत टॉकीज शहीद चौक, साकची पोस्ट ऑफिस गोलचक्कर से दाहिने होते हुए साकची मेन गोलचक्कर से ओल्ड कोर्ट होते हुए स्वर्णरेखा नदी के तरफ जायेंगी.
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से आने वाली प्रतिमाएं स्टेट माइल रोड होते हुए साकची मोहम्मडन लाइन से पहले बायें मुड़ जायेंगी. मानसरोवर होटल होते हुए बसंत टॉकीज मोड़ पर जायेंगी. शहीद चौक गोलचक्कर से दाहिने होते हुए पुराना कोर्ट होते हुए स्वर्णरेखा घाट जायेंगी.
कदमा क्षेत्र की प्रतिमाएं कदमा क्षेत्र से ही रंकिणी मंदिर से सती घाट, कदमा एवं सब स्टेशन घाट पर विसर्जित होंगी.
सोनारी थाना क्षेत्र की सभी प्रतिमाएं कपाली घाट एवं दोमुहानी घाट पर विसर्जित होंगी.
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की कुछ प्रतिमाएं बोधनवाला घाट, खरकई पर जायेंगी. शेष स्वर्णरेखा घाट जायेंगी.
परसुडीह थाना क्षेत्र, बागबेड़ा थाना एवं जुगसलाई थाना क्षेत्र की प्रतिमाएं अपने-अपने क्षेत्र से निकल कर बागबेड़ा बड़ौदा घाट या स्वर्णरेखा घाट से विसर्जित होंगी.
साकची में दक्षिण क्षेत्र जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह, सुंदरनगर से आने वाली प्रतिमाएं स्वर्णरेखा घाट जायेंगी. वे बिष्टुपुर से टाटा जेनरल ऑफिस गेट, पाइपलाइन, राजेंद्र नगर, रवींद्र भवन, पुराना कोर्ट होते हुए स्वर्णरेखा घाट जायेंगी.
मानगो थाना, एमजीएम थाना, उलीडीह, आजादनगर थाना क्षेत्र की प्रतिमाएं पूर्व की भांति अपने-अपने घाट स्वर्णरेखा घाट पर विसर्जित होंगी.
बिरसानगर की प्रतिमाएं बिरसानगर पुल पार करके सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से एग्रिको गोलचक्कर होते हुए भुइयांडीह घाट जायेंगी.
साकची थाना क्षेत्र की प्रतिमाएं साकची गोलचक्कर, कोर्ट मोड होते हुए स्वर्णरेखा घाट पर विसर्जित होंगी.