जमसेदपुर, निखिल सिन्हा : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति दोनों मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देगी. बुधवार को कीताडीह दुर्गा पूजा कमेटी के जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ काली मंदिर कीताडीह में हुई बैठक के दौरान जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने इसकी घोषणा की. साथ ही बिना किसी परेशानी के ढाक कलाकार के शव को पश्चिम बंगाल स्थित उसके आवास तक भेजवाने की मांग की. वहीं, कीताडीह पूजा कमेटी के लोगों ने एसडीओ पीयूष सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है. बैठक में विसर्जन घाट पर बनी सड़क और एंबुलेंस नहीं होने पर भी कई लोगों ने सवाल उठाया.
बैठक में पहुंचे एसडीओ पीयूष कुमार, बीडीओ सच्चिदानंद महतो व बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह घटना पर शोक प्रकट किया. एसडीओ ने कहा कि सभी घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा हैं. टीएमएच प्रबंधन को बेहतर से बेहतर इलाज करने का आदेश दिया गया है. साथ ही, मृतक के परिजनों को बेहतर से बेहतर मुआवजा राशि दिलाने का जिला प्रशासन प्रयास कर रही है. ट्रक के बीमा का भी पता लगाया जा रहा है. मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, संजीव कुमार, गुंजन यादव, कविता परमार, अनिल मोदी, आशुतोष सिंह समेत मृतक के परिजन मौजूद थे.
नहीं कराया शव का पोस्टमार्टम
इधर दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को नहीं कराया गया. कीताडीह दुर्गा पूजा कमेटी ने आपस में वार्ता कर फैसला लिया कि जब तक जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि का फाइनल नहीं किया जायेगा, वे लोग दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. मुआवजा राशि तय होने के बाद ही यह फैसला लिया जायेगा.
कई जनप्रतिनिधियों ने की मदद
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और वर्तमान जिला पार्षद उपाध्यक्ष पंकज टीएमएच पहुंचे. वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय बेली बोधनवाला घाट पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घाट पर मौजूद लोगों ने विधायक सरयू राय को बताया कि घटना के वक्त एंबुलेंस आने में भी बिलंब हुई. घाट पर लाइट की भी उचित व्यवस्था नहीं थी. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सरयू राय ने मौके पर मौजूद डीडीसी, एसडीओ और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. विधायक सरयू राय ने बताया कि सभी घाट पर व्यवस्था काफी अच्छी दिखी थी. बोधनवाला घाट पर निर्माण का कार्य हुआ, जिसमें थोड़ी से गड़बड़ी हुई, जिस पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. इससे प्रशासन काे सबक लेना चाहिए. मौके पर कविता परमार भी मौजूद थीं.
50- 50 हजार रुपये देंगे सांसद
इधर, सांसद विद्युत वरण महतो टीएमएच अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को 50- 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की बात कही. भाजपा नेता नीरज सिंह और पोटका विधायक संजीव सरदार भी टीएमएच पहुंच कर आर्थिक मदद की. विकास सिंह भी टीएमएच पहुंचे और मृतकों के परिजन को 25- 25 हजार रुपये मदद दी. इसके अलावा जिप सदस्य कुसुम पूर्ति, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह समेत कई जन प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले.
Also Read: जमशेदपुर हादसा अपडेट : घायल लोगों से मिले मंत्री बन्ना गुप्ता, डीसी ने दिए ये निर्देश