सावधान! मेले में घूम रहे हैं पॉकेटमार, बीते दो दिनों में हो चुकी है 1 दर्जन से अधिक मोबाइल की चोरी

पूजा पंडाल व मेला में छिनतई व अप्रिय घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तीन प्रशिक्षु डीएसपी की अगुवाई में बाइक दस्ता भी शहर में भ्रमणशील है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2023 1:38 PM

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को लेकर जहां एक ओर लोगों में मेला व पंडाल घूमने को लेकर उत्साह है तो दूसरी ओर भीड़ का फायदा पॉकेटमार भी उठा रहे हैं. ऐसे में सावधानी ही बचाव है. पिछले दो दिनों में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी की घटना हो चुकी है. चोरी का शिकार लोगों ने शिकायत संबंधित थानों में की है. कुछ शिकायत ऑनलाइन की गयी है. हालांकि इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने मेला में सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की है. कुछ संदिग्ध को पकड़ा गया है और पूछताछ की जा रही है. लेकिन अब तक चोरी मोबाइल फोन बरामद नहीं किये गये हैं.


तीन प्रशिक्षु डीएसपी की हुई है तैनाती

पूजा पंडाल व मेला में छिनतई व अप्रिय घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तीन प्रशिक्षु डीएसपी की अगुवाई में बाइक दस्ता भी शहर में भ्रमणशील है. हर साल पूजा के दौरान अलग-अलग प्रदेश से महिला, बच्चे व युवक भीड़ का फायदा उठाकर चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. गिरोह के सदस्य होटल, लॉज, फुटपाथ और किराये के घर में रहकर घटना को अंजाम देते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य शहर के बाहर फरार हो जाते हैं.

Also Read: जमशेदरपुर में बनेगा ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट, दिल्ली की कंपनी के साथ CSIR-NML ने किया करार

घूमने जाने के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

मोबाइल फोन व पर्स को सुरक्षित जगह पर रखें

असली जेवर पहन कर महिलाएं घूमने ना निकलें

बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें, उनकी जेब में डिटेल जानकारी लिखकर रखें

बाइक पार्किंग करने के दौरान अलग से लॉक अवश्य लगायें

Next Article

Exit mobile version