Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा पंडालों के साथ आम लोगों को भी निर्बाध बिजली, बिजली विभाग का ये है प्लान
Durga Puja 2022: जमशेदपुर में दुर्गापूजा में शहर की बिजली डिमांड में बढ़ोतरी को देखते हुए 35-40 मेगावाट अतिरिक्त आपूर्ति का प्रस्ताव जीएम कार्यालय ने मुख्यालय को भेजा है. जमशेदपुर और आसपास 300 से अधिक दुर्गापूजा पंडालों के साथ आम लोगों को निर्बाध बिजली देने की योजना है.
Durga Puja 2022: जमशेदपुर में दुर्गापूजा में शहर की बिजली डिमांड में बढ़ोतरी को देखते हुए 35-40 मेगावाट अतिरिक्त आपूर्ति का प्रस्ताव जीएम कार्यालय ने मुख्यालय को भेजा है. जमशेदपुर और आसपास 300 से अधिक दुर्गापूजा पंडालों के साथ आम लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने को लेकर विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने टीम के साथ बैठक कर रणनीति बनायी है. इसमें पुराने व जर्जर तारों के साथ खराब उपकरणों को बदलने का निर्देश दिया गया है.
दुर्गा पूजा में पूजा पंडालों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने की योजना बनायी जा रही है. इसके लिए 35-40 मेगावाट अतिरिक्त बिजली आपूर्ति का प्रस्ताव जीएम कार्यालय ने मुख्यालय को भेजा है. जमशेदपुर सर्किल को सामान्य दिनों में 250-260 मेगावाट बिजली की जरूरत होती है. दुर्गा पूजा में पंडाल की विद्युत सज्जा के कारण यह डिमांड 35-40 मेगावाट तक बढ़ जाती है. पूजा पंडालों को सब डिवीजन कार्यालय में आवेदन कर बिजली कनेक्शन लेने को कहा गया है.
दुर्गापूजा में महापंचमी से सब डिवीजन में कंट्रोल रूम सक्रिय हो जायेगा. यह दशमी तक संचालित रहेगा. कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया जायेगा. कंट्रोल रूम स्थानीय पुलिस व दंडाधिकारी से समन्वयन बनाकर काम करेगा. कोल्हान के सातों डिवीजनों में चार-चार टीमों की रहेगी. ये टीमें निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहयोग करेंगी.
जमशेदपुर सर्किल के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार (विद्युत) ने कहा कि दुर्गापूजा में 300 से अधिक पूजा पंडालों के साथ आम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए 35-40 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की जरूरत होगी. इसके लिए डिमांड राज्य मुख्यालय को भेजी गयी है.