15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja: माता की शरण में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सुख-समृद्धि को लेकर मांगा आशीर्वाद

झारखंड में दुर्गोत्सव की धूम है. जमशेदपुर के न्यू सिदगोड़ा पूजा पंडाल में मंगलवार को माता का दर्शन करने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत अन्य गये. यहां उन्होंने देश व राज्य में खुशहाली की कामना करते हुए शांति एवं सद्भाव की कामना की.

Durga Puja: जमशेदपुर शहर के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ और उत्साह देखते ही बन रहा है. मंगलवार को महानवमी के पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत महतो एवं झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले सहित अन्य ने न्यू सिदगोड़ा स्थित दुर्गा एवं काली पूजा पंडाल में पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. वहीं, उपस्थित श्रद्धालुओं को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी. दूसरी ओर, पूजा पंडाल के पास श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए स्थानीय कमेटी के सदस्य एवं जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात है.

Undefined
Durga puja: माता की शरण में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सुख-समृद्धि को लेकर मांगा आशीर्वाद 2

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मांगा आशीर्वाद

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हर व्यक्ति और तबका इन त्योहारों का पूरा आनंद ले. शांति एवं सद्भाव का माहौल बना रहे और पर्व का समापन अच्छे से हो जाये, यही माता रानी से कामना की जाती है. साथ ही कहा कि मां अपने सभी भक्तों के कष्टों को दूर करें. सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, यही प्रार्थना है. इसके अलावा हर घर में अपार सुख, शांति, समृद्धि और प्रेम का वास हो यही कामना है.

Also Read: Durga Puja: CM हेमंत समेत झारखंड के अन्य राजनेताओं ने मां दुर्गा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

भक्तों के हर मुराद को पूरा करती है मां : सांसद

वहीं, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी सपरिवार उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने राज्य एवं देश के भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए जमशेदपुर शहर पर मां की सदैव कृपा बने रहने की प्रार्थना की. कहा कि सच्चे मन से मांगे गये हर मुराद को मां पूरी करती है.

अमरप्रीत सिंह काले ने मांगा आशीर्वाद

इस मौके पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि माता रानी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे. साथ ही देश समेत झारखंड में खुशहाली, हम सभी को सुख-समृद्धि और शतबुद्धि प्रदान करें. कहा कि पूरे राज्य में दुर्गोत्सव की धूम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें