jamshedpur news : करीब पांच सेकेंड तक हिली धरती, 4.3 गैग्नीट्यूड की थी तीव्रता

शनिवार की सुबह करीब 9.23 बजे शहर समेत आस-पास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहले अचानक तेज आवाज आई और फिर धरती हिलने लगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 7:14 PM

शहर और आस-पास के क्षेत्र में महसूस किये गये भूकंप की झटके वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शनिवार की सुबह करीब 9.23 बजे शहर समेत आस-पास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहले अचानक तेज आवाज आई और फिर धरती हिलने लगी. कुछ सेकंड में लोगों को समझ आया कि यह भूकंप है, जिसके बाद लोगों ने घरों से बाहर आना शुरू कर दिया. हालांकि, ज्यादा देर तक भूकंप नहीं महसूस किया गया. करीब पांच सेकेंड तक भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सरायकेला से 13 किलोमीटर की दूरी पर जमशेदपुर, रांची और राउरकेला के बीच में था. हालांकि, राहत की बात यह रही कि कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय वारदात इस भूकंप से नहीं हुई. जमशेदपुर में भूकंप का एपिसेंटसेंर मिला है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 गैग्नीट्यूड की मापी गई है. भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. यह एक गणितीय पैमाना है, जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल भी कहा जाता है. इस स्केल पर भूकंप को उसके केंद्र जिसे एपीसेंटर कहते हैं से 1 से 9 तक के अंक के आधार पर मापा जाता है. यह स्केल भूकंप के दौरान धरती के अंदर से निकलने वाली ऊर्जा के अनुसार भूकंप की तीव्रता बताता है. भूकंप का आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version