ईस्ट बंगाल एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया
jamshedpur sports news isl . ईस्ट बंगाल की टीम ने शनिवार को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए मैच में जेएफसी को हराया.
जमशेदपुर. ईस्ट बंगाल की टीम ने शनिवार को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के एक मैच में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हरा दिया. रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की जीत में ग्रीक स्ट्राइकर दिमित्रिओस डायमंटाकोस ने 60वें मिनट में एकमात्र गोल किया. ईस्ट बंगाल एफसी के लेफ्ट-विंगर विष्णु पुथिया को बाएं छोर पर तेज-तर्रार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. ईस्ट बंगाल एफसी 12 मैचों में चार जीत, एक ड्रॉ और सात हार से 13 अंक लेकर तालिका में 11वें से 10वें स्थान पर आ गई है. वहीं, जमशेदपुर एफसी 11 मैचों में छह जीत और पांच हार से 18 अंक लेकर तालिका में छठे से सातवें स्थान पर लुढ़क गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है